धनबाद:जिले के महुदा बाजार स्थित एक स्वीट्स दुकान और एक कपड़े की दुकान में चोरी की घटना हुई है. अपराधियों ने दुकान की एस्बेस्टस सीट तोड़कर अंदर घुसे और नकद रुपये समेत सामान चुराकर फरार हो गए. स्वीट्स दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी टूटे हुए एस्बेस्टस सीट से निकलते नजर आ रहें हैं. घटना की जानकारी होने पर दुकान संचालकों ने पूरे मामले की जानकारी महुदा पुलिस को दी. सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
स्वीट्स दुकान के संचालक राजेश कुमार मंडल ने बताया कि अपराधी पीछे की ओर से दुकान की छत का एस्बेस्टस सीट तोड़कर अंदर घुसे थे. दुकान में घुसने के बाद अपराधियों ने पहले मिठाई खाई और कोल्ड ड्रिंक पिया. इसके बाद लगभग 1500 रुपये नकद निकालकर फरार हो गए.