सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद है और बुलंद हौसलों से चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बार तो सीधे पुलिस लाइन में घुसकर ही प्रशासन को खुली चुनौती दे दी दम है तो पकड़कर दिखाओ. दरअसल, पुलिस लाइन में जब्त वाहनों की बैटरी चुराकर बेखौफ बदमाश फरार हो गए. हालांकि सोनीपत पुलिस ने चोरी की वारदात का केस दर्ज कर लिया है और चोरों को पकड़ने के लिए टीमों का भी गठन कर दिया है. ताकि पुलिस लाइन में सेंध लगाने वालों को पकड़ा जा सके.
पुलिस से बेखौफ चोर!: पुलिस लाइन को किसी भी शहर की सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, लेकिन अगर बेखौफ अपराधी इसी जगह वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाए तो हैरानी की बात तो होगी ही. वहीं, पुलिस इन बदमाशों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. जिसके चलते शहर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं.