झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले गार्ड को बंधक बनाया, फिर शराब, कैश समेत बाइक लेकर हुए फरार - GODDA LIQUOR SHOP LOOT

गोड्डा में बदमाश गार्ड को बंधक बनाकर शराब, कैश और गार्ड की बाइक को लेकर फरार हो गए.

GODDA LIQUOR SHOP LOOT
गार्ड को बंधक बनाकर शराब दुकान में चोरी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 8:11 PM IST

गोड्डा: जिले में सात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बनाया. गार्ड को बंधक बनाकर इन्होंने दुकान से शराब, बाइक और कैश लूट लिए और फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात सात की संख्या में नकाबपोश बदमाश दुकान पर आए. बादमाशों ने नाटकीय अंदाज में पहले दुकान खुलवाया और फिर मौके पर मौजूद दो गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाया. नकाबपोश दुकान से बड़ी मात्रा में शराब और गल्ले के साथ गार्ड की बाइक भी अपने साथ ले गए. गार्ड ने सुबह इसकी सूचना मैनेजर मनीष मिश्रा को दी, इसके बाद पुलिस सूचना के बाद मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मैनेजर मनीष मिश्रा ने बाताया किया दुकान से बदमाशों ने 82 हजार 500 रुपए की शराब अपने साथ ले गए, साथ ही दुकान का गल्ला भी चोर अपने साथ ले गए. जिसमें 72 हजार रुपए नकद थे. इतना ही नहीं अपराधी गार्ड की बाइक भी अपने साथ लेकर गए हैं.

इस घटना के बाद आबकारी विभाग व पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. हलांकि अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. ज्ञात हो की ये इलाका बिहार के बांका जिला से सटा हुआ है. बिहार में शराब बंदी है और असामाजिक तत्व व शराब पीने पिलाने वाले लोग यहां आते रहते हैं. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में पहले भी शराब की दुकान में चोरी व डाका की घटना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-गुमला के सरकारी शराब दुकान में चोरी, छत काटकर उड़ा ले गए कैश और वाइन की पेटियां

पहले गार्ड को बंधक बनाया, फिर लूट ली दुकान - Liquor Shop Loot in Ramgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details