रेवाड़ी: बावल कस्बे के प्राइवेट अस्पताल में चोरी का मामला सामने आया है. चोर अस्पताल में बने मेडिकल स्टोर में घुसा और 30 हजार रुपये की नकदी समेत महंगी दवाईयों के इंजेक्शन चोरी कर ले गया. चोरी की वारदात मेडिकल स्टोर के भीतर लगे CCTV में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर अस्पताल की तरफ से बावल थाना में चोरी का केस दर्ज कराया गया है. जिस अस्पताल में चारी हुई है उसका नाम स्पर्श अस्पताल है.
रेवाड़ी के अस्पताल में चोरी: अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह के समय जब मेडिकल स्टोर का स्टाफ अंदर गया, तो गल्ला खुला हुआ था और 30 हजार रुपए गायब थे. जब उन्होंने अस्पताल और मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी चेक किए, तो उसमें सुबह करीब 4 बजे एक चोर मेडिकल स्टोर के भीतर घुसता हुआ दिखाई दिया.