हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में चोरों के हौसले बुलंद! सरकारी स्कूल में एक हफ्ते में 2 बार चोरी, कहीं दुकान से 7 लाख ले उड़े चोर - सोनीपत में चोर गिरोह

Theft in Haryana: इन दिनों हरियाणा में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोर कहीं सरकारी स्कूल से प्रशासन को धता देते हुए एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, कहीं चोरों ने दुकान से 7 लाख कैश पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft in Haryana
हरियाणा में चोरों के हौसले बुलंद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 1:09 PM IST

रोहतक/सोनीपत: हरियाणा में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोरों के खिलाफ हरियाणा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. आलम यह है कि कहीं सरकारी स्कूल में एक सप्ताह में 2 बार चोरी की घटना सामने आ रही है तो कहीं चोर कैश और गहने के साथ सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क से साथ ले गए.

रोहतक खरेंटी गांव में सरकारी स्कूल में चोरी: रोहतक जिले के खरेंटी गांव में लड़कियों के स्कूल में एक हफ्ते में दूसरी बार चोरी की घटना सामने आई है. यहां चोरों ने लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया है. इतना ही नहीं ने चोरों ने लाखों रुपए के कंप्यूटर, बैटरी, इन्वर्टर, टैब आदि पर हाथ साफ किया है. वही पुलिस की टीम, डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुची और जांच पड़ताल की. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. वहीं, कंप्यूटर चोरी होने के चलते 10वीं कक्षा के छात्राओं का प्रैक्टिकल एग्जाम था जिसे मैनुअल कराया गया और बाकी बच्चों की छुट्टियां कर दी गई.

स्कूल में एक सप्ताह में चोरी की दूसरी वारदात: स्कूल की DDO सुनीता देशवाल ने बताया कि अब उनके यहां पर काम करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि एक हफ्ते में दो बार चोरी हुई है. वहीं, पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया चोरी की जांच के लिए टीम में गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने स्तर पर चौकीदार का इंतजाम करना चाहिए.

सोनीपत में 7 लाख की चोरी: सोनीपत में भी चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय हैं. बढ़ती सर्दी का फायदा उठा कर चोर सोनीपत में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनोती दे रहे है. सोनीपत के गीता भवन रोड स्थित बिजली की दुकान से 7 लाख रुपए की चोरी की घटना सामने हुई है. चोर सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी निकाल कर चोरी कर ले गए. दुकानदार ने चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की टीन आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में चोरों का कहर, लाखों रुपए का कैश और जेवरात ले गए, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें:हरियाणा में हिमाचल रोडवेज की बस से कोरियर कंपनी के 2 करोड़ के गहने चोरी, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details