डूंगरपुर:जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा पुलिस चौकी के ठीक सामने 100 फीट दूर पर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. चोर मंदिर के दरवाजे तोड़कर चांदी के छत्र, कड़े, चरण पादुका समेत कई चीजें चुरा कर ले गए. वारदात के बाद लोगों ने आक्रोश जताया. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
पुजारी मगनलाल पुत्र गंगाराम गर्ग निवासी कनबा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शनिवार रात करीब 8.15 बजे मंदिर के दरवाजे बंद कर वो घर गए थे. आधी रात करीब 1 बजे उठकर मंदिर की तरफ उन्होंने नजर दौड़ाई तब तक तो सबकुछ सही सलामत था, लेकिन रविवार सुबह वो मंदिर में आए तो मैन गेट समेत साइड की कुंडिया टूटी हुईं थीं. मंदिर में जाकर देखा तो भगवान हनुमानजी के चांदी का छत्र, पैरों के चांदी के कड़े, चांदी की 2 घड़ी, बाएं हाथ में पहनाया हुआ चांदी का कड़ा, चांदी की बड़ी छढ़ी, चांदी के छोटे हनुमानजी की मूर्ति, चांदी की चरण पादुकाएं, चांदी का गिलास और चम्मच सेट गायब मिले.