धमतरी: जिले में इन दिनों चोर सूने मकानों पर धावा बोल रहे हैं. लगातार सूने मकानों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच चोर सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे है. इस बीच कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर घर का ताला तोड़कर 90 हजार के गहनों पर हाथ साफ किया. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के गहने बरामद किए हैं.
ये है पूरा मामला:मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बेठना पारा का निवासी प्रवीण चंद अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर कहीं बाहर गया था. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 90 हजार रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया. प्रार्थी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने संदेही से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.