छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में सूने मकानों में चोरी, 90 हजार के जेवर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - Theft in Dhamtari - THEFT IN DHAMTARI

धमतरी में सूने मकानों में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 90 हजार के जेवर जब्त किए हैं.

Theft in Dhamtari
धमतरी में सूने मकानों में चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 23, 2024, 10:43 PM IST

धमतरी में चोरी (ETV BHARAT)

धमतरी: जिले में इन दिनों चोर सूने मकानों पर धावा बोल रहे हैं. लगातार सूने मकानों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच चोर सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे है. इस बीच कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर घर का ताला तोड़कर 90 हजार के गहनों पर हाथ साफ किया. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के गहने बरामद किए हैं.

ये है पूरा मामला:मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बेठना पारा का निवासी प्रवीण चंद अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर कहीं बाहर गया था. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 90 हजार रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया. प्रार्थी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने संदेही से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

बठेना पारा वार्ड निवासी प्रवीण चंद इसार ने सूचना दी कि जब वह पूरे परिवार के साथ नगरी गया हुआ था. आने पर उसके घर का ताला टूटा पड़ा था. घर के सारे समान बिखरे हुए थे. आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. सोने-चांदी के जेवर गायब थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. -शरद ताम्रकार, थाना प्रभारी, सीटी कोतवाली

बता दें कि मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

धमतरी में पेट्रोल पंप चोरी केस में बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार - Theft In Petrol Pump Of Dhamtari
दुर्ग में हाईटेक बकरा चोर गैंग का खुलासा, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी - Hitech Goat Thief In Durg
क्या आप भी हुए हैं क्रेडिट कार्ड ठगी का शिकार, जानिए कैसे मिला पीड़ित को न्याय - Credit Card

ABOUT THE AUTHOR

...view details