मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंसानों में नहीं रहा भगवान का डर, महावीर हनुमान के सामने महिला ने उड़ाई दान पेटी - THEFT In BHOPAL TEMPLE - THEFT IN BHOPAL TEMPLE

राजधानी भोपाल में चोरी की घटना सामने आई है. यहां भगवान के सामने ही एक महिला ने दो नाबालिग के साथ मिलकर दानपेटी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. रहवासियों ने मामले की शिकायत पुलिस में की.

THEFT In BHOPAL TEMPLE
महावीर हनुमान के सामने महिला ने उड़ाई दान पेटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 4:50 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक महिला ने दो बच्चों के साथ मिलकर हनुमान मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने दिन के समय को चुना. गर्मी की वजह से इलाके में दिन के समय लोगों की चहल कदमी कम रहती है. इसी बात का फायदा उठाकर महिला ने दो नाबालिगों के साथ मंदिर में घुसकर दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इंसानों को नहीं भगवान का डर

ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के समय में इंसान को शासन-प्रशासन तो छोड़िए भगवान का भी डर नहीं. लोगों में अच्छे-बुरे का भय बिल्कुल समाप्त होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है. जहां भोपाल में पलाश परिसर गुलमोहर इलाके से चोरी की बड़ी घटना हुई. जी हां यह कोई सामान्य चोरी नहीं है, इसमें एक महिला ने हनुमान मंदिर को खाली पाकर बच्चों के साथ दिनदहाड़े दानपेटी को पार कर दिया. महिला ने मंदिर में जाकर पहले दर्शन किये और उसके बाद मंदिर में रखे थैले में आराम से दान पेटी रखी. जो कपड़ा वह ओढ़कर आई थी, उससे उसने दान पेटी को ढक दिया.

मंदिर में भगवान के सामने से दान पेटी चोरी

घटना के समय उसके साथ एक लड़की और एक लड़का भी. लड़की दानपेटी अपने सर पर रख कर ले गई है. आपको बता दें कि महिला की ये पूरी करतूत मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. महिला ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे इस वारदात को अंजाम दिया है. रहवासियों को जब इस बात का पता चला कि मंदिर से दानपेटी चोरी हो गई है. तब मंदिर में लगे सीसीटीवी की जांच की गई. उसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की जा रही है.

यहां पढ़ें...

नए साल पर चोरों का संकल्प! साल भर अच्छी चोरी की कामना, मंदिर में डाला डाका

चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा, दानपेटी तोड़कर चुराए पैसे, वारदात CCTV में कैद

मंदिर से चोरी की घटनाएं पहले भी आ चुकी है सामने

इससे पहले भी राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाने में बने हनुमान मंदिर में दान पेटी के चोरी होने का मामला सामने आ चुका है. जिसमें एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को घूमाने-फिराने और महंगे गिफ्ट देने के लिए थाना परिसर में बने मंदिर में ही दानपेटी को चोरी करने का काम किया था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद आरोपी को कोलार रोड से पकड़ लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details