भिवानी: हरियाणा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का जरा भी खौफ नहीं है. भिवानी में कस्बा लोहारू नगर निगम की अनाज मंडी में देर रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सहकारी समिति की दुकान समेत चार दुकानों के ताले तोड़ दिए और हजारों रुपये पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित दुकानदारों ने सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंंगालने भी शुरू किए.
अनाज मंडी में चोरों का आतंक: थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा नगर की अनाज मंडी में चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है. जिसमें एक सहकारी समिति की दुकान है. सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात नकाबपोश चोर नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने चुन्नीलाल स्वामी की दुकान से 28 हजार 700 रुपये व सहकारी समिति से 23 हजार 900 रुपये की चोरी की है. वहीं, फूलचंद भावठडी व महावीर जैन की दो अन्य दुकानों के गोदाम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है.