अलवर.शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सूने मकान व दुकानों को निशाना बनाने के अलावा चोर अब शादी समारोह में भी सेंधमारी कर रहे हैं. जहां एक ओर चोरों ने शहर के अखेपुरा मोहल्ले में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया तो वहीं शहर में सेना के एक अधिकारी के घर पर भी बड़ी चोर कर ली. चोरों ने सेना के अधिकारी के घर से 12 लाख रुपए के करीब की चोरी की है. बड़ी बात यह है कि सेना के अधिकारी की पत्नी खुद राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल है, लेकिन फिर भी उनके घर पर ये वारदात हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में चोरों का आतंक कितना भयावह होता जा रहा है.
पिस्टल और नकदी ले गए बदमाश : बुधवार रात को चोरों ने सेना के एक अधिकारी के सूने मकान को निशाना बनाकर लाइसेंसी पिस्टल सहित सोने-चांदी के गहने, नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र राजकमल एनक्लेव चमत्कारी मंदिर के सामने की है. पीड़िता संजीता ने बताया कि वो खुद राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. पति रफीक खान सेना में नायब के पद पर स्थापित है. तबीयत खराब होने के चलते वह डॉक्टर को दिखाने अपने घर गई हुई थी.
घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. मोबाइल नोटिफिकेशन से मैंने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखे तो अज्ञात लोग घर में घुस रहे थे. इसके बाद मैंने पड़ोसियों को घर का ताला देखने के लिए कहा, इस पर पड़ोसी ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा भी खुला है. चोरों ने मुख्य गेट व अलमारी का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के गहने, नकदी, लाईसेंसी पिस्टल सहित अन्य घरेलू सामानों की चोरी कर ली, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए के करीब है.