राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, हेड कांस्टेबल के घर से पिस्टल, गहने और नकदी लेकर हुए फरार - चोरों के हौसले बुलंद

Theft In Alwar, अलवर में चोरों ने एक सेना के अधिकारी के घर पर और अन्य जगहों पर चोरी कर ली. एक ही रात में दो जगह हुई चोरी की वारदात से पुलिस महकमे में हलचल है. बुधवार रात को लाखों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर पुलिस अज्ञात चोरों के बारे में जानकारी जुटाई रही है.

Theft In Alwar
चोरों ने सुने मकान पर बोला धावा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 12:26 PM IST

सेना के अधिकारी के घर पर चोरी

अलवर.शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सूने मकान व दुकानों को निशाना बनाने के अलावा चोर अब शादी समारोह में भी सेंधमारी कर रहे हैं. जहां एक ओर चोरों ने शहर के अखेपुरा मोहल्ले में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया तो वहीं शहर में सेना के एक अधिकारी के घर पर भी बड़ी चोर कर ली. चोरों ने सेना के अधिकारी के घर से 12 लाख रुपए के करीब की चोरी की है. बड़ी बात यह है कि सेना के अधिकारी की पत्नी खुद राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल है, लेकिन फिर भी उनके घर पर ये वारदात हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में चोरों का आतंक कितना भयावह होता जा रहा है.

पिस्टल और नकदी ले गए बदमाश : बुधवार रात को चोरों ने सेना के एक अधिकारी के सूने मकान को निशाना बनाकर लाइसेंसी पिस्टल सहित सोने-चांदी के गहने, नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र राजकमल एनक्लेव चमत्कारी मंदिर के सामने की है. पीड़िता संजीता ने बताया कि वो खुद राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. पति रफीक खान सेना में नायब के पद पर स्थापित है. तबीयत खराब होने के चलते वह डॉक्टर को दिखाने अपने घर गई हुई थी.

घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. मोबाइल नोटिफिकेशन से मैंने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखे तो अज्ञात लोग घर में घुस रहे थे. इसके बाद मैंने पड़ोसियों को घर का ताला देखने के लिए कहा, इस पर पड़ोसी ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा भी खुला है. चोरों ने मुख्य गेट व अलमारी का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के गहने, नकदी, लाईसेंसी पिस्टल सहित अन्य घरेलू सामानों की चोरी कर ली, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए के करीब है.

वहीं, दूसरी ओर शहर के अखेपुरा मोहल्ले में भी लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने लाखों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. घटना का मालूम चलने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर थाना पुलिस मय जाप्ता के मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर घटना स्थल का जायजा लिया.

अलवर में चोरी

15 लाख की चोरी : कोतवाली थाने के एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात गश्त के दोरान कंट्रोल रूम से फोन के जरिए सूचना मिली थी कि अखेपुरा मोहल्ले में एक घर में चोरी हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तो पाया कि चोर घर का ताला तोड़ कर कमरे से गहने और कैश चुरा ले गए. दरअसल, घर में शादी की तैयारी चल रही थी. सब अपने कामों में व्यस्त थे कि अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे बैग से करीब 15 लाख की नकदी व सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-ऑटो में बैठाकर सोने के आभूषण चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि अलवर शहर में आए दिन बड़ी वारदातों को बदमाश अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस का जरा भी खौफ बदमाशों में नहीं है. आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं.

Last Updated : Feb 15, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details