राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने मकानो में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - Theft gang busted

जयपुर पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 9:01 AM IST

जयपुर. शहर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी रंजन उर्फ विजय और महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 16 जून 2024 को पीड़ित शकील अहमद ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सिपला फार्मा कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. 8 जून 2024 को अपने गांव गया हुआ था. 10 जून को वापस आया था. 14 जून को अपने किराए के कमरे के बाहर और अंदर रखे हुए कार्टून में से काफी सामान गायब था. कमरे का ताला टूटा हुआ था. सामान को चेक किया, तो काफी सामान गायब मिला. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर थानाधिकारी से धक्का-मुक्की, राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

मामले को गंभीरता से लेते हुए आदर्श नगर थाना अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे एक व्यक्ति के हुलिए के आधार पर चोरी करने वाले आरोपी रंजन उर्फ विजय की पहचान की गई. 17 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रंजन उर्फ विजय को घाट गेट से दबोचा गया. आरोपी रंजन उर्फ विजय को पूछताछ करने के बाद चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी रंजन उर्फ विजय की सूचना पर चोरी किया गया कुछ सामान बरामद किया गया. आरोपी की ओर से बाकी सामान दूसरे आरोपी महेंद्र को बेचना बताया गया. इसके बाद चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी महेंद्र को भी गिरफ्तार करके चोरी का सामान बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details