गया:बिहार के गया में चोरीकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले में रहकर जाॅब की तैयारी करने वाली युवती के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरो ने यहां से कैश, जेवरात ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गये. युवती यूपी पुलिस की परीक्षा देने गाजियाबाद गई थी. इस बीच बंंद घर में चोरी हो गई. युवती ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है.
यूपी पुलिस की परीक्षा देने गई थी गाजियाबाद :बताया जाता है कि गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत केनारचट्टी की रहने वाली पिंकी कुमारी शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले में ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप किराए के मकान में रहकर जाॅब की तैयारी करती है. इस क्रम में 16 फरवरी को गया से यूपी को गई थी. गाजियाबाद में यूपी पुलिस का एग्जाम देने के लिए वह गई थी. अपने रूम को ठीक से लॉक किया था, लेकिन इस बीच अपराधियों ने उक्त आवास में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
"यूपी पुलिस का एग्जाम देकर जब गया को लौटी तो अपने कमरे का ताला टूटा देखा. रूम के अंदर गई तो उसने अपने कीमती जेवरात, कैश और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए. युवती ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है." -पिंकी कुमारी, पीड़िता