पलामूःभाजपा नेता लवली गुप्ता के घर में लाखों की चोरी हुई है. घटना को अंजाम देने वाले चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मौके पर एक भुजाली छोड़ गए हैं.
सपरिवार शादी समारोह में भाग लेने रांची गई थी लवली गुप्ता
लवली गुप्ता का घर मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड में है. पुलिस के अनुसार लवली गुप्ता अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए रांची गई थीं. रांची से वापस लौटने के क्रम में वे पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने चतरा चली गई थीं. इसी क्रम उनके घर के किराएदार बैंक मैनेजर ने कॉल कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है.
किराएदार ने दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि लवली गुप्ता के घर में रहने वाला किराएदार बैंक मैनेजर भी रविवार को घर गया था. सोमवार को वह ड्यूटी पर लौटा था. ड्यूटी से वापस लौटने के बाद बैंक मैनेजर ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने लवली गुप्ता को घटना की जानकारी दी.
25 लाख के जेवर और एक लाख रुपये नगद ले भागे चोर