मंडी: जिला में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार को शहर के कांगणीधार में स्थित संस्कृति सदन के मुख्य गेट के पास खड़ी एक कार से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है.
यहां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्स्व चल रहा है. इसी के चलते इन दिनों यहां लोग पहुंच रहे हैं. इसी बीच शातिर ने मौका पाते ही एक कार से बैग चुरा लिया. घटना शनिवार शाम की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मंडी निवासी विनीता फ़िल्म फेस्टिवल में शनिवार को पहुंची थीं. जब वह वापस लौटने लगी तो कार खुली हुई मिली. जब जांच पड़ताल की तो कार से बैग गायब था.