हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े कार से बैग चोरी कर ले गया शातिर, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft case CCTV footage - THEFT CASE CCTV FOOTAGE

Theft case in Mandi: मंडी में एक शख्स ने एक कार से बैग चोरी कर लिया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

Theft case in Mandi
मंडी में चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 10:54 PM IST

मंडी में चोरी का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

मंडी: जिला में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार को शहर के कांगणीधार में स्थित संस्कृति सदन के मुख्य गेट के पास खड़ी एक कार से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है.

यहां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्स्व चल रहा है. इसी के चलते इन दिनों यहां लोग पहुंच रहे हैं. इसी बीच शातिर ने मौका पाते ही एक कार से बैग चुरा लिया. घटना शनिवार शाम की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मंडी निवासी विनीता फ़िल्म फेस्टिवल में शनिवार को पहुंची थीं. जब वह वापस लौटने लगी तो कार खुली हुई मिली. जब जांच पड़ताल की तो कार से बैग गायब था.

बैग में नकदी के अलावा जरूरी दस्तावेज थे. बताया जा रहा है कि कार मालिक से गलती से गाड़ी का शीशा खुला रह गया जिसका फायदा उठाकर शातिर ने गाड़ी का शीशा खोलकर बैग चुरा लिया.

सीसीटीवी फुटेज में शातिर साफ कार से सामान निकालते हुए दिख रहा है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद लाल रंग की कमीज पहने हुए शातिर चुपचाप वहां से खिसक गया. एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों के साथ मारपीट, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details