पंचमुखी हनुमान मंदिर में फिर चोरी सवाईमाधोपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के सामने पंचमुखी हनुमान मंदिर में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंदिर के महंत और उनके शिष्य को बेहोश करने के बाद चोरी की. चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. फिलहाल महंत बेहोश है, उनके होश में आने पर ही वास्तविकता का पता चल सकेगा. इधर, इससे पहले भी मंदिर में तीन चार बार चोरी की घटनाएं हो चुकी. इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में रोष देखा गया.
कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने मंदिर महंत विष्णुदास और उनके शिष्य मनोहर दास को बेहोश कर वारदात को अंजाम दिया है. अभी महंत अचेत अवस्था में है. उनके होश में आने के बाद ही पूरी जानकारी का पता चल सकेगा.
पढ़ें:भगवान के घर चोरों ने बोला धावा, नगदी आभूषण किए पार, वारदात CCTV में कैद
मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार शाम को मंदिर के महंत विष्णुदास और उनके शिष्य मनोहर दास भोजन करके सो गए थे. देर रात चोर आए और सबसे पहले उन्होंने सो रहे मंदिर के महंत विष्णु दास महाराज और मनोहर दास को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. कुछ नुकसान भी किया.
श्रद्धालुओं को अचेत मिले महंत: सुबह जब मंदिर में दर्शन के लिए कुछ लोग आए तो दोनों संत अचेत अवस्था में थे. थोड़ी देर में वहां श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने मंदिर के कैमरे टूटे देखे तक पता चला कि मंदिर में चोर आए थे. दर्शनार्थियों का कहना था कि पंचमुखी हनुमान मंदिर में पहले भी दो-तीन बार चोरी हो चुकी है, जिसका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें:चोरों ने सोमनाथ मंदिर को बनाया निशाना, नकदी के साथ पीतल के घंटे भी ले गए
एसपी को दिया ज्ञापन:घटना से नाराज लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की. इधर, श्रद्धालुओं ने महंत विष्णु दास और उनके शिष्य मनोहर दास को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने कहा कि महंत के होश में आने के बाद ही जानकारी सामने आएगी कि मंदिर से क्या चोरी हुआ है. कितने की चोरी होने की घटना घटित हुई है. पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा.