भरतपुर : जिले के नदबई थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को गौतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. गौतस्करों ने पुलिस (क्यूआरटी) पर एक के बाद एक चार राउंड फायर कर दिए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी एक राउंड फायर किया. फायरिंग कर गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेत से भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक गौतस्कर को दबोच लिया, जबकि चार गौ तस्कर भागने में सफल रहे. दीवार से गिरकर घायल हुए गौतस्कर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, टीम ने 6 गोवंश को मुक्त कराया है.
क्यूआरटी-5 इंचार्ज हेड कांस्टेबल सुरजानी मीणा ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि रौनीजा गांव में गौतस्कर गायों को भरकर ले जा रहे हैं. सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची तो रौनीजा गान के श्मशान घाट में गौतस्कर एक पिकअप में गायों को भर रहे थे. क्यूआरटी टीम को देखकर गौतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी.
पढ़ें. दौसा में गौ तस्करी: ट्रोले को 25 किमी पीछा कर पकड़ा पुलिस ने, 18 गायें मिली मृत, तस्कर हुए फरार
गौतस्करों की ओर से फायरिंग होने पर क्यूआरटी टीम ने भी जवाबी फायरिंग के रूप में एक राउंड फायर किया. टीम की ओर से फायरिंग करने पर गौतस्कर खेत में होकर भागने लगे. टीम ने पीछा कर एक गौतस्कर को पकड़ लिया. यह गौतस्कर श्मशान की दीवार फांदते समय गिरने से घायल हो गया, जबकि 4 गौतस्कर भागने में सफल रहे. टीम ने पकड़े गए गौतस्कर के कब्जे से 312 बोर का एक अवैध देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. घायल गौतस्कर को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.