राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली बयाना के डांग इलाके से बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार - TRACTOR TROLLEY THIEF CAUGHT

जयपुर के शास्त्री नगर से रविवार रात चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को भरतपुर में पुलिस ने पकड़ लिया.

जयपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली भरतपुर में पकड़े गए
जयपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली भरतपुर में पकड़े गए (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 8:51 PM IST

भरतपुर : जयपुर के शास्त्री नगर से रविवार रात चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को बयाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे बाद ही भरतपुर-करौली जिले की सीमा पर स्थित डांग इलाके से बरामद कर लिया. पुलिस ने चोरी की घटना में लिप्त तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को ट्रैक्टर के टायर पर दो फायर भी करने पड़े.

एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने जानकारी दी कि सोमवार अल सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली जयपुर के शास्त्री नगर इलाके से चोरी हुआ है और उसकी जीपीएस लोकेशन बयाना क्षेत्र में आ रही है. इस पर पुलिस थानों की अलग-अलग टीमें गठित कर सभी संभावित रास्तों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. गांव ज्ञानी का बेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दी.

इसे भी पढ़ें-मजदूरी करते-करते ट्रैक्टर लेकर भाग गया मजदूर, पुलिस ने पकड़कर ट्रैक्टर किया बरामद

पुलिस ने की फायरिंग : पुलिस टीम ने ड्राइवर को ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय ड्राइवर ने ट्रैक्टर को तेजी से भगा दिया. इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर ट्रैक्टर के टायरों में दो फायर किए. फायर लगते ही ट्रैक्टर ट्रॉली रुक गई. इसके बाद साहब सिंह नाम का बदमाश ट्रैक्टर से कूद कर जंगलों में फरार हो गया. जबकि ट्रैक्टर पर बैठे दूसरे आरोपी हरेंद्र गुर्जर को पुलिस टीम ने दबोच लिया.
पूछताछ में हरेंद्र ने बताया कि उनके साथ वारदात में शामिल ऑटो में सवार दो युवक संदीप और बृजेश भी हैं, जो ट्रैक्टर से करीब 2 किमी आगे रैकी करते हुए चल रहे हैं. करीब 1 घंटे बाद पुलिस ने उन्हें आगे जाकर ऑटो सहित पकड़ लिया. पकड़े गए तीनों आरोपियों सहित चुराए गए ट्रैक्टर ट्रॉली और वारदात में लिप्त एक ऑटो को जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस को सौंपा जाएगा.

मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव कचहलपुरा निवासी हरेंद्र (27) पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर, संदीप (25) पुत्र बटकना गुर्जर और गांव मतसूरा मठ निवासी बृजेश (21) पुत्र शंकर गुंसाई हैं. जबकि उनका एक साथी कचहलपुरा निवासी साहब सिंह पुत्र मंगल गुर्जर भाग निकलने में कामयाब हो गया. चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली हेरिटेज नगर निगम में ठेके पर लगा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details