बूंदी. जिले के लाखेरी कस्बे में सोमवार को पहाड़ियों पर घर से लापता बुजुर्ग का कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लाखेरी थाने के हेड कांस्टेबल सूरजमल ने बताया कि थाना क्षेत्र के गणेशपुरा निवासी श्योजीलाल (75 वर्ष) पुत्र ओंकार लाल करीब 34 दिन से घर से लापता था, जिसकी लाखेरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी.
हेड कांस्टेबल सूरजमल ने बताया कि रविवार रात पहाड़ियों पर जंगल में बकरियां चराने वाले लोगों ने पहाड़ी नर कंकाल पड़ा होने की सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत होकर कंकाल में तब्दील हो गया था जिससे शव का शिनाख्त होना काफी मुश्किल हो गया था. जंगली जानवरों ने शव को बुरी तरह क्षत विक्षत कर दिया था, लेकिन परिजनों ने कपड़े व कम्बल से बुजुर्ग की पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाखेरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.