जयपुर. राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में बारिश ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के चलते सर्दी का असर बरकरार है. शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी आने की संभावना है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को कई जिलों में हल्की बरसात हुई. मौसम बदलने से तापमान में फिर से गिरावट की आशंका बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञों ने अब राज्य में सर्दी के फिर से बढ़ने की संभावना जताई है. तेज सर्दी का दौर 30 जनवरी तक रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर संभाग को जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में मौसम साफ रहा और धूप रही. राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना है.
दो से तीन डिग्री चढ़ेगा पारा : प्रदेश में बारिश और उत्तरी हवाओं के चलते आगामी एक-दो दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. बीते 6 दिन में लगभग 10 डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 15 डिग्री के पास था, जो अब 25 डिग्री के करीब आ चुका है. मौसम में सर्दी की बजाय तपिश होने से फसलों पर असर पड़ सकता है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आगे बादलवाही और बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी के बाद प्रदेश में तापमान सामान्य के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं फरवरी माह के पहले सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बताई है. इस दौरान बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है.
पढ़ें: आज असर दिखाएगा पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने इन जिलों में जारी किया येलो Alert
पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश : प्रदेश में बारिश ने इस बार कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. राज्य में 1 से 23 जनवरी के दौरान दीर्घावधि वर्षा के औसत से 32% अधिक दर्ज की गई है. राजस्थान में इस दौरान 3.7 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान बारिश का औसत 2.8 मिमी है. वहीं पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में औसत से 55 प्रतिशत अधिक 5.6 मिमी और पश्चिमी राजस्थान में औसत के बराबर 2.2 मिमी बारिश हुई है.
श्रीगंगानगर में मौसम का मिजाज सर्द : श्रीगंगानगर इलाके में मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है. हालांकि दिन में धूप खिलने से लोगों को अब राहत मिलने लगी है. पिछले दो-तीन दिनों से अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हुई है और कोहरे से भी राहत मिली है. बता दें कि इलाके में सुबह और शाम को तेज सर्दी का आलम रहता है हालांकि कोहरा नहीं होने के कारण विजिबिलिटी साफ़ रहती है जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले सप्ताह सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.