धौलपुर:शहर की लगभग तीन दर्जन कॉलोनियां अभी भी जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं. बारिश का दौर थम गया, लेकिन पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद ने कोई इंतजाम नहीं किए. कॉलोनियों में भरा पानी अब बदबू मार रहा है. जलभराव की समस्या को लेकर मंगलवार को पटपरा रोड और कायस्थपाड़ा मौहल्ले की गोगना वाली गली के लोगों ने जिला कलक्टर से मुलाकात करके ज्ञापन दिया.जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया.
कॉलोनीवासियों ने बताया कि सिटी जुबली हॉल से लेकर पटपरा मौहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर जलभराव है. सीवरेज चौक होने से गंदा पानी सड़क पर भर गया. इससे आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.लोगों ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन बारिश थमने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया.