शिमला: पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों सैलानियों की आवाजाही जारी है. वहीं, सैलानियों की संख्या के चलते आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है. ऐसे में जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस के चालक के बीच तकरार हो गई. थोड़ी ही देर में तकरार इतनी बढ़ गई की सैलानी ने रिवाल्वर निकाल ली. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
राज्य सरकार ने 15 दिन पहले ही हिमाचल हाईकोर्ट के सामने अपनी ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा था कि सैलानी अब मणिकर्ण में हुड़दंग नहीं मचा पाएंगे, लेकिन इस घटना के बाद ये जाहिर होता है कि सरकार के ये प्रयास सिर्फ कागजों में बंद है. सरकार की ओर से किए गए ये प्रयास सिरे नहीं पढ़ पाए हैं. क्या इस घटना के बाद ये जाहिर होता है कि सरकारी प्रयासों में कमी और प्रशासन की कुंभकर्णी नींद इसके लिए जिम्मेदार है? या इसे सरकार की ओर से किए गए इंतजामों में मात्र एक चूक माना जाए. इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर का माहौल दोनों पैदा होता है. अपने प्रदेश में ही स्थानीय लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते. बाहरी राज्यों से आए कुछ पर्यटक वीकेंड पर मौज मस्ती और हुलड़बाजी के बाद वापस अपने घर लौट जाते हैं, लेकिन हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में अशांति पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हिमाचल की जनता से लेकर हिमाचल हाईकोर्ट ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार को कह चुके हैं.
हाईकोर्ट ने 2023 की घटना का लिया था संज्ञान
पंजाब से आए सैलानियों ने पिछले साल कुल्लू जिला के मणिकर्ण में भारी उत्पात मचाया था. सैलानियों के हुड़दंग पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लेकर राज्य सरकार को सख्त निर्देश जारी किए थे. अदालत को राज्य सरकार ने अदालत में बताया कि धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पर्यटकों के उपद्रव को रोकने के लिए कई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.
अदालत को बताया गया कि पुलिस प्रशासन ने सुमा रोपा नामक स्थान पर एक चेक पोस्ट स्थापित की है. इस चेक पोस्ट पर सीसीटीवी के माध्यम से प्रत्येक गाड़ी का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाता है. यदि पुलिस को किसी प्रकार का संदेह हो जाए तो गाड़ियों की वास्तविक चैकिंग की जाती है. हाईकोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया था कि मणिकर्ण में पिछले साल की तरह हंगामा और उपद्रव न हो, इसके लिए नियमित रूप से नाके पर चेकिंग हो रही है. साथ ही मोबाइल वाहनों से पूरे इलाके में दिन-रात गश्त लगाकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.