बारांःझाड़ फूंक के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म करने के ढाई साल पुराने मामले में पॉक्सो कोर्ट नंबर दो ने एक कथित तांत्रिक (जाणतेर) को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है. साथ ही 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. घटनाक्रम साल 2022 की जनवरी का है. झाड़ फूंक के बहाने आरोपी ने नाबालिग को बुलाया था और उससे दुष्कर्म करके उसके पिता को धमकाया था.
विशिष्ट लोक अभियोजक हरिनारायण सिंह ने बताया कि जिले के कवाई थाने में पीड़ित माता पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि उसकी नाबालिग बेटी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. पास में एक तांत्रिक झाड़ फूंक करता था. पास में रहने वाले एक तांत्रिक के पास उसे दिखाने लेकर गए थे. वह झाड़ फूंक करके वापस भेज देता था. रिपोर्ट में बताया कि चौथी बार बालिका को लेकर गए तो आरोपी रघुवीर सिंह ने पिता को नारियल, अगरबत्ती लेने के लिए गांव में भेज दिया.