सवाई माधोपुर : राजस्थान का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व रणथंभौर ऐसे तो बाघों की अठखेलियों के लिए दुनियाभर में अपनी खास पहचान रखता है, लेकिन यहां बाघों की अठखेलियां देखने आने वाले सैलानियों को बाघों के साथ ही इन दिनों भालुओं की खूब साइटिंग हो रही है. ऐसा ही एक नजारा गुरुवार सुबह जोन 2 में देखने को मिला. पार्क भ्रमण पर आए सैलानियों को जोन 2 में दो भालुओं के बीच संघर्ष देखने को मिला और इसे देख सैलानी गदगद हो गए.
वहीं, एक सैलानी ने इन दृश्यों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जोन 2 का है, जिसमें दो भालुओं के बीच करीब 5 मिनट तक संघर्ष देखने को मिला. साथ ही वीडियो के आखिर में एक भालू आत्मसमर्पण कर देता है, जिससे संघर्ष खत्म हो जाता है. वहीं, इन दृश्यों को देख मौके पर मौजूद सैलानी रोमांचित नजर आए.
सैलानियों ने देखी BEARS फाइट (ETV BHARAT SawaiMadhopur) इसे भी पढ़ें -रणथंभौर में टाइगर और भालू हुए आमने-सामने, देखिये रोमांचित करने वाला नजारा - RANTHAMBORE NATIONAL PARK
रणथंभौर के वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो भालुओं की औसत उम्र तकरीबन 12 साल होती है. भालुओं के नाखून नुकीले होने के कारण बाघ भी भालुओं पर हमला करने से डरते हैं. इसके अलावा रणथंभौर में पिछले कुछ सालों में ग्रास लैंड काफी विकसित हुआ है. ग्रास लैंड विकसित होने से भालुओं की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है, जो वन व वन्यजीव संरक्षण की दृष्टि से रणथंभौर के लिए सुखद है.
रणथंभौर में जहां साल 2014-15 में भालुओं की संख्या महज 60 से 70 थी, वो अब बढ़कर 100 के करीब हो गई है. वहीं, बाघ, बाघिन और शावकों की संख्या 75 के करीब है. यही वजह है कि यहां घूमने आने वाले सैलानियों को बाघ, बाघिन और उनके शावकों के साथ ही भालुओं की भी साइटिंग हो रही है.