जयपुर : राजस्थान से विदा होने के पहले मानसून पूर्वी राजस्थान में सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश को लेकर पुर्वानुमान जताया है. आज जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली जिले शामिल हैं. इन सभी जगह पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शनिवार को 24 जिलों में होगी बारिश :मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में बारिश की यह स्थिति अगले दो दिन और बरकरार रहेगी, यानी 29 सितंबर तक बारिश जारी रहने के आसार हैं. शनिवार 28 सितंबर को 24 जिलों में बारिश हो सकती है. इन जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिला शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-11 जिलों में आज बारिश के आसार, पश्चिमी राजस्थान में मानसून ने बोला गुडबाय, पारा पहुंचा 40 डिग्री - Rajasthan Weather Update
बीकानेर और जोधपुर में शुष्क रहेगा मौसम :मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई है. ट्रफ लाइन अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुजर रही है. ऐसे में पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 29 सितंबर तक जारी रहेगी. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
गुरुवार को 12 जिलों में बरसे मेघ :मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बांसवाड़ा, भरतपुर और सलुंबर में एक इंच तक बारिश हुई. टोंक के उनियारा के गलवा बांध पर 19 एमएम बरसात दर्ज की गई तो निवाई शहर में करीब 45 मिनट तक झमाझम बरसात से शहर सड़कें दरिया बन गई. इसके अलावा जालोर, चित्तौड़गढ़, बासवाड़ा, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई.