राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में जेल के संतरी ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक सुरक्षा कर्मी घायल - JAIL SENTRY OPENED FIRE

झालावाड़ जिला जेल में कहासुनी के बाद एक संतरी ने आपा खो दिया और साथियों पर फायरिंग कर दी, जिससे एक प्रहरी घायल हो गया.

Jail Sentry Opened  Fire
झालावाड़ जिला जेल (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

झालावाड़ःजिला कारागृह के बाहर गुरुवार रात को सुरक्षा में तैनात दो जेल प्रहरियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे गुस्साए एक प्रहरी ने अपने अन्य साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, जबकि अन्य साथियों ने पास स्थित तालाब में कूद कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई. बाद में साथियों की मदद से प्रहरी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. घायल जेल प्रहरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि गुरुवार रात जिला कारागृह के बाहर सुरक्षा में तैनात दो संतरियों रामसिंह व अशोक के बीच हथियार जमा करने को लेकर कहांसुनी हो गई. इस बीच संतरी रामसिंह ने अपना आपा खो दिया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना से जेल के बाहर अफरा तफरी मच गई. ड्यूटी पर तैनात अन्य संतरियों ने जैसे तैसे पास के तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई. बाद में अन्य साथियों की मदद से राम सिंह को काबू में किया गया.

जेल के संतरी ने साथियों पर की फायरिंग. (ETV Bharat Jhalawar)

पढें: संतरी को धक्का मार थाने से फरार हुआ आरोपी पकड़ा गया, यहां जानिए पूरा मामला - पूरे शहर में नाकेबंदी

उन्होंने बताया कि इस दौरान रामसिंह ने अपनी राइफल से 6 से 7 राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली प्रहरी अशोक के हाथ में लगी है. उसका जिला अस्पताल में इलाज इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी रामसिंह को हिरासत में ले लिया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले को अनुसंधान में ले लिया है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी प्रहरी किसी प्रकार के तनाव में तो नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details