द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 5 मई से (वीडियो : ईटीवी भारत जयपुर) जयपुर.ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का कल से 7 मई तक जयपुर में भव्य आयोजन होने जा रहा है. 'वैड इन इंडिया एक्सपो' इस बार की थीम रखी गई है, जिसमें वैडिंग प्लानर्स के साथ वैड इन इंडिया को लेकर पैनल डिस्कशन भी होंगे. GITB के दौरान 11 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वेडिंग प्लानर और 30 राष्ट्रीय स्तर के वैडिंग प्लानर आमंत्रित किए गए हैं. पर्यटन कारोबार विशेषज्ञ संजय कौशिक के मुताबिक इस बार का ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार बेहद अनूठा और यादगार साबित होगा. यह राजस्थान में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े हुए कारोबारी के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा, जिससे आने वाले दिनों में राजस्थान में बिजनेस भी ऊंचाइयों को छूएगा.
GITB में भारत सहित 50 से अधिक देश शामिल होंगे. खास तौर पर अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया, बंग्लादेश, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इटली, जापान, कोरिया, मलेशिया, मैक्सिको, नीदरलैंड्स, फिलिपिंस, पोलेंड, पुर्तगाल, कतर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, थाईलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और अमेरिका इसके गवाह बनेंगे. आयोजन में 50 से अधिक देशों के 250 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करने वाले हैं.
अन्य राज्यों के पर्यटन बोर्ड भी करेंगे शिरकत : ट्रैवल बाजार में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु और उड़ीसा पर्यटन बोर्ड की सहभागिता भी नजर आएगी. इसके अलावा GITB के आयोजन में फिक्की, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का भी अहम योगदान रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें-बीकानेर नगर स्थापना दिवस 9 मई को, प्रदर्शनी के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत - Bikaner city foundation day
द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का शेड्यूल : कल वैड इन इंडिया एक्सपो सुबह 9:45 से शाम 4:30 बजे तक महारानी महल रामबाग पैलेस में होगी. इसके बाद शाम 6:30 बजे जय महल पैलेस में GITB का औपचारिक उद्घाटन समारोह होगा. वहीं 6 और 7 मई को सीतापुरा स्थित JECC हॉल में सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक एग्जीबिशन होगी. यहां विदेशी टूर ऑपरेटर्स के साथ प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बी टू बी मीटिंग भी की जाएंगी. इसके बाद 8 मई को विदेशी टूर ऑपरेटर्स को राजस्थान भ्रमण भी करवाया जाएगा.