दूदू : फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज जिले के किसानों ने एक बार फिर जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है. किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि बीमा कंपनी से 15 अक्टूबर तक वर्ष 2023 का खरीफ फसल के मुआवजे की राशि किसानों के खातों में डालने पर सहमति बनी थी, लेकिन 15 अक्टूबर तक राशि नहीं डाली गई. ऐसे में बीमा कंपनी के छलावे से किसानों में भारी आक्रोश है.
किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष बलदेव महेरिया ने बताया कि लंबे समय से दूदू जिले के किसान फसल खराबे के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. इस बार भी दीपावली से पहले फसल खराबे का मुआवजा नहीं देने पर किसानों की ओर से जिले भर में आंदोलन किया जाएगा. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर जल्द फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग की.