राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दूदू जिले के किसानों का ऐलान, दीपावली से पहले फसल खराबे का मुआवजा नहीं दिया तो करेंगे आंदोलन - COMPENSATION FOR CROP LOSS

दूदू जिले के किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए फसल खराबे का मुआवजा दीपावली से पहले देने की मांग की है.

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Dudu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2024, 3:27 PM IST

दूदू : फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज जिले के किसानों ने एक बार फिर जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है. किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि बीमा कंपनी से 15 अक्टूबर तक वर्ष 2023 का खरीफ फसल के मुआवजे की राशि किसानों के खातों में डालने पर सहमति बनी थी, लेकिन 15 अक्टूबर तक राशि नहीं डाली गई. ऐसे में बीमा कंपनी के छलावे से किसानों में भारी आक्रोश है.

किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष बलदेव महेरिया ने बताया कि लंबे समय से दूदू जिले के किसान फसल खराबे के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. इस बार भी दीपावली से पहले फसल खराबे का मुआवजा नहीं देने पर किसानों की ओर से जिले भर में आंदोलन किया जाएगा. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर जल्द फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-फसल खराबे का बीमा क्लेम नहीं मिलने से किसान नाराज, हाईवे जाम करने का दिया अल्टीमेटम - Farmers Protest in Jodhpur

अधिकारी ने दिया आश्वासन : दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल ने 26 अक्टूबर तक किसानों का फसल खराबे का मुआवजा जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान दूदू जिला अध्यक्ष किसान महापंचायत बलदेव महेरिया, महासचिव नंदलाल मीणा, संयोजक रामगोपाल नेकाडी, कमल चौधरी, पडासौली सरपंच रायचंद चौधरी, कुंदन मीणा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details