दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फरार कैदी को 8 साल बाद किया गया गिरफ्तार, पैरोल मिलने के बाद हुआ था फरार - ESCAPED PRISONER ARRESTED

पैरोल मिलते ही कैदी हो गया था फरार, सरेंडर नहीं किया, 8 साल तक पुलिस ढूंढती रही, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पैरोल मिलते ही कैदी फरार
पैरोल मिलते ही कैदी फरार (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 9:37 AM IST

नई दिल्ली:हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 8 साल बाद उसे मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईश्वर के तौर पर हुई है. वह 2016 से फरार चल रहा था.

डीसीपी ने बताया कि सितंबर 2008 में नूर उर्फ ​​बबलू की हत्या के संबंध में दिल्ली के नांगलोई थाना में मामला दर्ज किया गया था. जांच में खुलासा हुआ कि ईश्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब के नशे में लूटपाट के इरादे से पीड़ित पर धारदार चाकू से वार किया और उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:

कश्मीरी गेट थाने में लगी भीषण आग, जरूरी दस्तावेज जलकर हुए खाक

8 साल से आत्मसमर्पण नहीं किया था
जांच के बाद ईश्वर और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुकदमे के दौरान ईश्वर को दोषी ठहराया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 19 मार्च 2016 को ईश्वर को 30 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया. 20 अप्रैल 2016 को उसे जेल वापस आना था, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया.


ईश्वर की तलाश के लिए इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई सचिन और ब्रज, एएसआई नरेंद्र और सुरेंद्र, एचसी दीपक, पप्पू, धर्मराज, श्याम सुंदर, मिंटू और विनोद शामिल थे. एसीपी नरेश कुमार की करीबी निगरानी में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई.

ऐसे हुई गिरफ्तारीःटीम ने दिल्ली, एनसीआर और अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी ली. कई स्रोतों का इस्तेमाल करने के बाद, हेड कांस्टेबल दीपक को सूचना मिली कि ईश्वर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में देखा गया. जानकारी मिलते ही जाल बिछाकर मंगोलपुरी इलाके से ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान, आरोपी ईश्वर ने स्वीकार किया कि उसने आत्मसमर्पण नहीं किया था क्योंकि उसे सलाखों के पीछे अपनी जिंदगी बिताने का डर था, क्योंकि वह पहले ही आठ साल से अधिक की सजा काट चुका था. गिरफ्तारी से बचने के लिए, वह देहरादून और चंडीगढ़ के बीच घूमता रहा, और हाल ही में साथियों से मिलने दिल्ली आया था.

आरोपी ईश्वर का जन्म 1978 में दिल्ली के पीरागढ़ी गाँव में हुआ था. बड़े होते हुए, ईश्वर नकारात्मक प्रभावों के संपर्क में आया, जिससे वह मादक पदार्थ के सेवन और अपराध की ओर बढ़ गया. 2008 में, उसने नूर मोहम्मद की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप उसे आजीवन कारावास की सजा हुई.

ये भी पढ़ें:

महिला के अपरहण व हत्या के दो आरोपी 10 महीने के बाद हुए गिरफ्तार

AATS की टीम ने 78 कार्टून अवैध शराब के साथ एक बुटलेगर को किया गिरफ्तार

'धूम मचाले' स्टाइल में छीनते थे मोबाइल, पुलिस ने 25 किलोमीटर तक खंगाले सीसीटीवी और दबोच लिया - Mobile Snatchers Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details