उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सवारियों की जान से 'खिलवाड़', नशेड़ी ड्राइवर दौड़ा रहा था बस, पुलिस ने लिया एक्शन - BUS DRIVER ARRESTED IN RISHIKESH

ऋषिकेश में नशे में धुत होकर चालक बस चला रहा था. पुलिस ने बस को रोक कर सवारियों की जान बचाई है.

BUS DRIVER ARRESTED IN RISHIKESH
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 9:28 PM IST

ऋषिकेश: ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास से नशे में धुत होकर बस चालक को गिरफ्तार किया है. बस में भारी संख्या में सवारियां सवार थी. गनीमत रही कि ट्रैफिक पुलिस ने सवारियों की सूचना पर तत्काल एक्शन लिया और बस को कुछ ही दूरी पर रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बहरहाल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और बस को कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की गई है.

नशे में धुतहोकर बस चला रहा था चालक:ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि एक प्राइवेट बस हरिद्वार से ऋषिकेश आई थी. इस दौरान ड्राइवर ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट हरिद्वार की सवारी बैठाई. सवारी बैठाकर बस कुछ ही दूरी तक चली, तो सवारियों ने देखा कि ड्राइवर शराब के नशे में है. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बस को आशुतोष नगर तिराहे पर रोक लिया.

सवारियों की जान से 'खिलवाड़' (photo-ETV Bharat)

पुलिस ने बस को किया सीज:अनवर खान ने बताया कि बस में तकरीबन 15 सवारियां बैठी थी. जांच करने पर सवारियों की शिकायत सही पाई गई, इसलिए पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की है और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी बस मालिक को दे दी गई है. ड्राइवर का नाम कुलदीप सिंह है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 12, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details