दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लग्जरी कार के अंदर संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए छात्र की मौत बनी रहस्य, पुलिस की जांच जारी - MURDER CASES IN DELHI NCR

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी नहीं चला पता. परिजनों ने गुमशुदगी रीपोर्ट कराई गई थी दर्ज. दिल्ली में हत्या के मामले

नोएडा में छात्र की संदिग्ध मौत
नोएडा में छात्र की संदिग्ध मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनॉलेज पार्क स्थित एक बड़ी यूनिवर्सिटी के पास थार गाड़ी में संदिग्ध स्थिति में एक सप्ताह पहले एक छात्रा का शव मिला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि छात्र की हत्या की गई है, वही मामले की जांच कर रही है. नॉलेज पार्क पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया था मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं हुई: दरअसल, दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाला छात्र बेहोशी की हालत में 3 दिसंबर को शारदा यूनिवर्सिटी के पास थार गाड़ी में मृत मिला था. गाड़ी अंदर से लॉक थी. सूचना मिलने पर पहुंची नॉलेज पार्क पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नॉलेज पार्क पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया इसके बाद बिसरा प्रिजर्व किया गया है.

छात्र का शव मिला था संदिग्ध स्थिति में: नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि 3 दिसंबर को शारदा पुश्ते के पास निवासी दिल्ली एक छात्र अपनी थार गाड़ी में अचेत अवस्था में मिला, जिसको पुलिस द्वारा तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. गाड़ी अंदर से लॉक थी, थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

गुमशुदगी रिपोर्ट भी कराई गई थी दर्ज: मृतक युवक के परिजनों द्वारा दिल्ली में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मृतक के संबंध में शारदा यूनिवर्सिटी में जानकारी करने पर पता चला कि मृतक शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details