दौसा.जिले से गुजर रहे रहे नेशनल हाईवे-21 पर स्थित रेटा के पास मंगलवार सुबह रोड किनारे एक युवक का सिर कुचला हुआ शव मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना पर सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह और मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस के अनुसार युवक की मौत का कारण प्रथम दृष्टया सड़क हादसा माना जा रहा है. हालांकि, जिस तरह से युवक का शव पड़ा हुआ है, इससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर मामले को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है. दौसा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
15 दिन पहले घर से निकला था : सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक करीब 15 दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए घर से निकला था, लेकिन मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे 21 पर स्थित रेटा के पास उसका सिर कुचला हुआ शव मिला है. उन्होंने बताया कि युवक हाईवे पर किसी ट्रक की चपेट में आया है. ऐसे में ट्रक के पीछे के पहिए से उसका सिर कुचल गया, जिससे उसकी मौत हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रक के टायरों के निशान भी मिले है. जिसके चलते युवक की मौत को हादसा माना जा रहा है.