दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तारीख से शुरू होगी उड़ान, टिकट बुकिंग भी जल्द - Noida International Airport - NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT

ग्रेटर नोएडा में बना रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने की तारीख सामने आ गई है. नागरिक उड़ान महानिदेशालय की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि 4 से 6 अक्टूबर तक आईएलएस का कैलिब्रेशन किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक प्रस्तुत की जाएगी.

ncr news
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2024, 1:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर यमुना प्राधिकरण में एक अहम बैठक हुई. डीजीसीए की अध्यक्षता में एयरपोर्ट से जुड़े सभी विभागों के प्रतिनिधियों की इस बैठक में भाग लिया. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान कमर्शियल उड़ानों के परीक्षण की तारीख 30 नवंबर तय की गई है. 17 अप्रैल को अंतिम समय सीमा के रूप में निर्धारित किया गया है.

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि 30 नवंबर को कमर्शियल उड़ानों का परीक्षण किया जाएगा. इस प्रशिक्षण में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अकासा और इंडिगो जैसी एयरलाइंस भाग लेगी. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एयरपोर्ट पर कैटिगरी 1 और कैटिगिरी 3 दोनों लैंडिंग सिस्टम स्थापित कर दिए गए हैं और डीजीसीए ने इनका निरीक्षण भी कर लिया है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि 4 से 6 अक्टूबर तक आईएलएस का कैलिब्रेशन किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक प्रस्तुत की जाएगी. कैलिब्रेशन का प्रमाण पत्र 15 अक्टूबर तक जारी किया जाएगा. 15 अक्टूबर तक उड़ान प्रक्रिया डीजीसीए को सौंप दी जाएगी और 25 नवंबर तक डीजीसीए उड़ानों का ड्राइंग करेगा और उसके बाद 30 नवंबर को होने वाली वाणिज्य उड़ान परीक्षण में 1 से 2 दिन लग सकते हैं. इसके बाद दिसंबर में एयरड्रोम लाइसेंसिंग के लिए आवेदन किया जाएगा. लगभग 90 दिनों मे डीजीसीए द्वारा लाइसेंस जारी किए जाने की संभावना है. जिसके बाद मार्च तक लाइसेंस मिलने की संभावना है.

अरुणवीर सिंह ने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ की बैठक पहले हो चुकी है. नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए आवेदन कर दिया है, अप्रूवल मिलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत पर चर्चा की जाएगी. पहले दिन एक या एक से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान और कई घरेलू उड़ाने शुरू होने की संभावना है. टिकट बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो सकती है, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 17 अप्रैल को अंतिम समय सीमा के रूप में निर्धारित किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है, इससे पहले ही यहां से उड़ने शुरू हो जाएंगे और एयरपोर्ट को चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एयरसाइड EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्टैटिक के साथ की पार्टनरशिप

ये भी पढ़ें:नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में शुरू होंगी उड़ानें, एनसीआर सहित इन राज्यों को होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details