राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, देवनानी ने दिए तैयारियों के निर्देश - RAJASTHAN LEGISLATIVE ASSEMBLY

राजस्थान विधानसभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने तैयारियों की जानकारी ली.

BUDGET SESSION,  BUDGET SESSION BEGIN JANUARY 31
राजस्थान विधानसभा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 6:37 PM IST

जयपुरःराजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होगा. सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी. राज्यपाल बागड़े का यह पहला अभिभाषण होगा. इसी दिन विधानसभा की सदन सलाहकार समिति (BSC) की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सत्र के आगे के कार्यक्रम तय किए जाएंगे.

राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा की ओर से बुधवार को जारी की गई. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधान सभा सत्र की तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए. देवनानी ने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ 31 जनवरी को सुबह 11 बजे अभिभाषण देने के लिए विधान सभा पहुंचेंगे. विधान सभा पहुंचने पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा राज्यपाल बागडे़ का स्वागत करेंगे. राज्यपाल को विधान सभा में आरएसी बटालियन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ सदन में ले जाया जाएगा.

पढ़ेंः7 विधायकों की शपथ से बदली विधानसभा की तस्वीर, बीजेपी पहुंची 119 के आंकड़े पर

बजट की तारीख पर चर्चाः31 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद 3 फरवरी से 6 फरवरी तक सदन में अभिभाषण पर बहस होगी. 6 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में इस बहस का जवाब देंगे. संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का बजट पेश किया जा सकता है. विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल कैबिनेट से मंजूर होकर राजभवन पहुंच चुकी है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी होगी, सभी विधायकों को औपचारिक सूचना भी भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details