श्रीगंगानगर.जिले के सादुलशहर में पांच दिन से लापता एक युवक का शव बुधवार को नहर के किनारे मिला. युवक के शव के सर और धड़ को कुत्ते नोंच चुके थे.पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवाया है.
सीओ ग्रामीण अनुपम मिश्रा ने बताया कि सादुलशहर के नजदीकी गांव खैरूवाला का 42 वर्षीय व्यक्ति पांच दिन से लापता था और नौ जून को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि घरेलू अनबन के चलते वह शाम के समय घर से निकल गया था. परिजनों ने पुलिस पर जांच में लापरवाही के आरोप भी लगाए.
पढ़ें: अलवर में पुलिया के पास शव मिलने से मचा हड़कंप, यूपी के गोरखपुर का था युवक
परिजनों ने कहा कि जब जांच अधिकारी को लापता युवक के मोबाइल के तीन दिन बाद भी चालू नहीं होने के बारे में बताया गया तो भी उसने कोई संजीदगी नहीं दिखाई. परिजनों के मुताबिक़ यदि पुलिस मोबाइल की लोकेशन समय रहते निकाल लेती तो शायद युवक बच जाता. सादुलशहर के निकट केआरडब्ल्यू नहर के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. कुत्तों के नोंचने के कारण शव की हालत काफी खराब थी और दूर दूर तक बदबू फ़ैल गई थी. सीओ ग्रामीण अनुपम मिश्रा और सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया.
परिजनों ने विरोध जताया: युवक के परिजनों ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाकर शव नहीं उठाया और विरोध जताया. बाद में समझाइश पर परिजन शव को मोर्चरी में ले जाने के लिए राजी हो गए. थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी. परिजनों और ग्रामीणों ने सीओ ग्रामीण अनुपम मिश्रा से भी मुलाकात की और जांच अधिकारी के खिलाफ रोष व्यक्त किया.