ETV Bharat / state

दामाद से मिलने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को लोडिंग टेंपो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत - COUPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

दौसा में एक लोडिंग टेंपो ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई.

couple died in road accident
हादसे में पति-पत्नी की मौत (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 6:17 PM IST

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे-21 पर सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला को गंभीर हालत में दौसा रेफर कर दिया. हालांकि इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई.

बालाजी थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि जगदीश मीना निवासी मानौज अपनी पत्नी कल्लो देवी के साथ अपनी बेटी के ससुराल किरोड़ी गांव में अपने दामाद से मिलने जा रहे थे. इस दौरान ठिकरिया मोड़ से किरोड़ी की तरफ घूमते समय लोडिंग टेंपो ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अचानक हुए घटनाक्रम के बाद आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर से मदद के लिए दौड़े और घायल दंपती को संभाला.

पढ़ें: पल भर में बिखरा परिवार: बाइक और बोलेरो की टक्कर में महिला ने खोया पति, बेटी और बेटा - 3 DIED IN ROAD ACCIDENT IN CHURU

आरोपी चालक वाहन लेकर फरार: जब स्थानीय लोग घायलों को संभालने में लग गए, तो मौके का फायदा उठाकर लोडिंग टेंपो चालक, वाहन को लेकर फरार हो गया. लोगों ने गंभीर घायल कल्लो देवी को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही बालाजी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस दौरान मौके पर पहुंचे बालाजी थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बुजुर्ग जगदीश मीना को भी सिकराय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, सिर फटने से मौके पर दर्दनाक मौत - BIKER DIED IN ROAD ACCIDENT

वाहन की तलाश में जुटी पुलिस: एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपती किरोड़ी गांव में अपने दामाद से मिलने जा रहे थे. तभी वो इस हादसे का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. दौसा रैफर की गई घायल महिला की भी मौत हो गई है.

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे-21 पर सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला को गंभीर हालत में दौसा रेफर कर दिया. हालांकि इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई.

बालाजी थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि जगदीश मीना निवासी मानौज अपनी पत्नी कल्लो देवी के साथ अपनी बेटी के ससुराल किरोड़ी गांव में अपने दामाद से मिलने जा रहे थे. इस दौरान ठिकरिया मोड़ से किरोड़ी की तरफ घूमते समय लोडिंग टेंपो ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अचानक हुए घटनाक्रम के बाद आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर से मदद के लिए दौड़े और घायल दंपती को संभाला.

पढ़ें: पल भर में बिखरा परिवार: बाइक और बोलेरो की टक्कर में महिला ने खोया पति, बेटी और बेटा - 3 DIED IN ROAD ACCIDENT IN CHURU

आरोपी चालक वाहन लेकर फरार: जब स्थानीय लोग घायलों को संभालने में लग गए, तो मौके का फायदा उठाकर लोडिंग टेंपो चालक, वाहन को लेकर फरार हो गया. लोगों ने गंभीर घायल कल्लो देवी को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही बालाजी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस दौरान मौके पर पहुंचे बालाजी थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बुजुर्ग जगदीश मीना को भी सिकराय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, सिर फटने से मौके पर दर्दनाक मौत - BIKER DIED IN ROAD ACCIDENT

वाहन की तलाश में जुटी पुलिस: एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपती किरोड़ी गांव में अपने दामाद से मिलने जा रहे थे. तभी वो इस हादसे का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. दौसा रैफर की गई घायल महिला की भी मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.