दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे-21 पर सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला को गंभीर हालत में दौसा रेफर कर दिया. हालांकि इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई.
बालाजी थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि जगदीश मीना निवासी मानौज अपनी पत्नी कल्लो देवी के साथ अपनी बेटी के ससुराल किरोड़ी गांव में अपने दामाद से मिलने जा रहे थे. इस दौरान ठिकरिया मोड़ से किरोड़ी की तरफ घूमते समय लोडिंग टेंपो ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अचानक हुए घटनाक्रम के बाद आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर से मदद के लिए दौड़े और घायल दंपती को संभाला.
आरोपी चालक वाहन लेकर फरार: जब स्थानीय लोग घायलों को संभालने में लग गए, तो मौके का फायदा उठाकर लोडिंग टेंपो चालक, वाहन को लेकर फरार हो गया. लोगों ने गंभीर घायल कल्लो देवी को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही बालाजी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस दौरान मौके पर पहुंचे बालाजी थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बुजुर्ग जगदीश मीना को भी सिकराय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वाहन की तलाश में जुटी पुलिस: एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपती किरोड़ी गांव में अपने दामाद से मिलने जा रहे थे. तभी वो इस हादसे का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. दौसा रैफर की गई घायल महिला की भी मौत हो गई है.