राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में - Dead body found hanging from a tree

बूंदी जिले के लाखेरी के घने जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 9:50 PM IST

बूंदी. जिले के लाखेरी उपखंड के घने जंगल में एक युवक का शव पेड़ में लटका हुआ मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. युवक सोमवार को घर से बिना बताए निकला था.

लाखेरी एसएचओ महेश कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के बड़ाखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव घने जंगल में लटका हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर कब्जे मे लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के मुताबिक युवक को पेड़ पर लटके सबसे पहले जंगल मे मवेशी चरा रहे चरवाहों ने देखा था. बाद मे ग्रामीणों को सूचना मिली. युवक सोमवार दोपहर से घर से बिना बताए निकला था.

इसे भी पढ़ें-महिला की संदिग्ध मौत, पति की शिकायत पर मां व बहन पर हत्या का मामला दर्ज

एसएचओ ने बताया कि युवक की पहचान बड़ाखेड़ा निवासी हरिओम (25 ) के रूप में हुई है. जहां युवक का शव मिला है, वह स्थान सड़क से करीब तीन किलोमीटर दूर घने जंगल में है. पुलिस ने बताया कि युवक सोमवार दोपहर से ही घर से निकला था. इसके बाद उसका कोई पता नहीं लगा. युवक घटना स्थल तक स्कूटी से पहुंचा था, स्कूटी मौके पर खड़ी मिली है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालाकि, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details