नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के जंगल में दो शव बरामद होने की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. दोनों की पहचान पांवटा साहिब निवासी के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक लड़के की उम्र 16 साल और लड़की की उम्र 15 साल है. लड़की के लापता होने की शिकायत 6 जून को पुलिस थाना माजरा में की गई थी. पुलिस लड़की की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था.
शनिवार को लड़की का शव लड़के के साथ नाहन शहर के साथ लगती सैन की सेर पंचायत के अंतर्गत झमीरिया से कुछ दूरी पर रामाधौण सड़क के साथ जंगल के समीप से बरामद हुए था. जानकारी के अनुसार जिस हालात में पुलिस को यह शव मिले हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कई दिन पुराने हैं. यदि स्थानीय व्यक्ति मौके पर न पहुंचता, तो शायद अभी यह शव जंगल में ही सड़ते रहते और इस मामले का खुलासा नहीं हो पाता.
बताया जा रहा है कि इन शवों की सूचना पुलिस को शनिवार देर शाम मिली थी. मामला संवेदनशील होने के कारण फॉरेसिंक टीम को बुलाया गया. रात भर पुलिस जवान दोनों शवों की सुरक्षा में मौके पर ही तैनात रहे. रविवार को फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए जाने के बाद दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. एसपी रमन कुमार मीणा व एएसपी योगेश रोल्टा ने भी मौके का दौरा किया.