हमीरपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की जन समस्याएं सुनी. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया. अनुराग ने सीपीएस नियुक्ति मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कहा कि न्यायालय के आदेश सबको मानने होंगे. लेकिन हिमाचल सरकार ने सीपीएस की नियुक्ति असंवैधानिक की थी. क्योंकि इससे करोड़ों का खर्च सरकार कर रही थी.
वहीं, कांग्रेस द्वारा अडाणी को लेकर मोदी सरकार पर उठाए गए सवाल पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा, "भाजपा किसी को बचाने का काम नहीं कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर सब ने जांच की है और उसमें कुछ नहीं निकला. मामले में कुछ नहीं पाया गया और इससे पहले राफेल में भी कुछ नहीं निकला था. जिसके बाद राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी".
अनुराग ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी की कीचड़ उछालने की आदत बन गई है. वे चुनावों से पहले भी कीचड़ उछालते थे और अब भी कीचड़ उछाल रहे हैं. पीएम मोदी पाक साफ हैं. 2001 से लेकर 2024 तक उन पर एक रुपये के घोटाले का आरोप कोई नहीं लगा पाया है. अमेरिका की जिला अदालत नोटिस जारी करती है तो कांग्रेस हल्ला करती है और शेयर मार्केट के दौरान भारत के साढ़े छह लाख करोड़ रुपये डूब जाता है. क्यों राहुल गांधी देश की जनता के खिलाफ ऐसा करते हैं".
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हिमाचल सीपीएस नियुक्ति को चुनौती देने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. न्यायालय के आदेशों को सबको मानना होगा. हिमाचल में सीपीएस की नियुक्ति असंवैधानिक थी और इनकी नियुक्ति नियमों की अनुसार नहीं की गई थी. राज्य सरकार के करोड़ों रुपए सीपीएस के भत्तों पर खर्च किए गए".
वहीं, अनुराग ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसा. अनुराग ने कहा, सुक्खू सरकार दो साल के कार्यकाल का जश्न मनाने जा रही है. एक ओर सरकारी कर्मचारी कार्यक्रम के तैयारी के लिए जगह-जगह भाग रहे हैं. लेकिन अपने ही मंत्रियों को जश्न का कोई पता तक नहीं है. होटल बंद होने पर मीडिया द्वारा सवाल उठाए जाते है तो इनके प्रवक्ता मीडिया से बदसलूकी करते हैं.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस की गारंटियां धरी की धरी रह गई, अब केवल कुर्सी बचाना ही सरकार की प्राथमिकता"