उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी की संग्राली रोड पर दो महीने भी नहीं टिका डामर, खराब गुणवत्ता से हादसों का डर - UTTARKASHI SANGRALI ROAD CONDITION

संग्राली मोटर मार्ग पर अक्टूबर में डामरीकरण कराया गया था, डामर उखड़ने से पैच बन गए हैं

UTTARKASHI SANGRALI ROAD CONDITION
उत्तरकाशी संग्राली रोड (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Dec 21, 2024, 3:53 PM IST

उत्तरकाशी: वरुणावत पर्वत के शीर्ष पर स्थित संग्राली गांव को जोड़ने वाले संग्राली मोटरमार्ग पर दो माह पूर्व डामरीकरण का कार्य हुआ था. चौंकाने वाली है कि डामर जगह-जगह से उखड़ने लगा है. ग्रामीणों ने डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विभाग से दोबारा डामरीकरण करने की मांग की है. इधर, लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के अधिकारियों का कहना है कि डामरीकरण कार्य की देखरेख का दायित्व अभी संबंधित ठेकेदार का है. डामर उखड़ा है, तो ठेकेदार से ठीक करवाया जाएगा.

दो महीने में ही उखड़ गया डामर: बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर संग्राली गांव को जोड़ने वाला संग्राली मोटरमार्ग लंबे समय से बदहाल बना हुआ था. बीते सितंबर माह में जब ग्रामीण स्वयं क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत के लिए आगे आए तो उसके बाद विभागीय अधिकारियों ने अक्तूबर माह में डामरीकरण शुरू कराया. लेकिन यहां दो माह में ही डामर जगह-जगह से उखड़ने लगा है. जगह-जगह रोड़ी फैलने से दोपहिया वाहनों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

संग्राली की रोड की हालत (VIDEO- ETV Bharat)

खराब गुणवत्ता से रोड हुई खस्ताहाल: निवर्तमान ग्राम प्रधान संदीप सेमवाल, देवी नौटियाल, सुखशर्मा नौटियाल, शिवानंद भट्ट, गजेंद्र प्रसाद का कहना है कि बीते अक्तूबर माह में ही यहां लंबे समय बाद विभाग ने डामरीकरण कार्य करवाया था. लेकिन यह जगह-जगह से उखड़ने लगा है. इस कारण सड़क पर रोड़ी फैलती जा रही है, जिससे दोपहिया वाहनों के फिसलने का भी खतरा रहता है. उन्होंने कहा कि डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने के चलते यह हाल हो रहा है. उन्होंने विभाग से शीघ्र दोबारा डामरीकरण कराने की मांग की.

लोनिवि भटवाड़ी के अधिशासी अभियंता अनदीप राणा का कहना है कि-

'अभी इस सड़क की देखरेख का दायित्व संबंधित ठेकेदार का है. डामर उखड़ा है तो संबंधित ठेकेदार से ठीक करवाया जाएगा.'

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा की खस्ताहाल मुख्य सड़क बनी मुसीबत, व्यापारियों ने लगाया जाम तो जागा प्रशासन, 10 दिन में होगा काम

Last Updated : Dec 21, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details