अजमेर:अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भरतपुर के एक बदमाश को दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी अजमेर में गैंगस्टर संजय मीणा की हत्या का बदला लेने के इरादे से कुछ दिन पहले अजमेर आया था, लेकिन पुलिस को उसके इरादों की भनक लग गई. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दबिश दी तो वह फरार हो गया था. बाद में डकैती के एक मामले में दौसा की सेंट्रल जेल में कैद था. इस पर उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करके अजमेर लाया गया.
क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर अभिषेक सिंह उर्फ राजू डीग जिले का निवासी है. आरोपी डकैती के एक मामले में दौसा की सेंट्रल जेल में कैद था. चौधरी ने बताया कि आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत दौसा की जेल से गिरफ्तार करके अजमेर लाया गया है. आरोपी अजमेर में एक मुकदमे में वांछित था, जबकि इस मामले में इसके साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है. पुलिस आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ राजू से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराधों की लंबी फेहरिस्त है. उसके खिलाफ डकैती, तस्करी और नाबालिग लड़की से गैंगरेप समेत कई मुकदमे दर्ज है.