राजस्थान

rajasthan

गैंगस्टर की हत्या के लिए आया था अजमेर, जानिए किस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे - Sharpshooter arrested in Ajmer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

अजमेर पुलिस ने एक शॉर्प शूटर को दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है. वह पिछले दिनों एक गैंगस्टर की हत्या के लिए अजमेर आया था, लेकिन पुलिस का शिकंजा कसा तो वापस भाग गया. इस बीच किसी मामले में दौसा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Sharpshooter arrested in Ajmer
अजमेर में गैंगस्टर की हत्या के इरादे से आया आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Ajmer)

अजमेर:अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भरतपुर के एक बदमाश को दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी अजमेर में गैंगस्टर संजय मीणा की हत्या का बदला लेने के इरादे से कुछ दिन पहले अजमेर आया था, लेकिन पुलिस को उसके इरादों की भनक लग गई. पुलिस ने ​उसे पकड़ने के लिए दबिश दी तो वह फरार हो गया था. बाद में डकैती के एक मामले में दौसा की सेंट्रल जेल में कैद था. इस पर उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करके अजमेर लाया गया.

क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर अभिषेक सिंह उर्फ राजू डीग जिले का निवासी है. आरोपी डकैती के एक मामले में दौसा की सेंट्रल जेल में कैद था. चौधरी ने बताया कि आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत दौसा की जेल से गिरफ्तार करके अजमेर लाया गया है. आरोपी अजमेर में एक मुकदमे में वांछित था, जबकि इस मामले में इसके साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है. पुलिस आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ राजू से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराधों की लंबी फेहरिस्त है. उसके खिलाफ डकैती, तस्करी और नाबालिग लड़की से गैंगरेप समेत कई मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा समेत तीन की हत्या की साजिश नाकाम, रेकी कर रहे चार बदमाश गिरफ्तार

यह था मामला : थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि गैंगस्टर धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेने के लिए मृतक के भतीजे वरुण चौधरी ने पांच भाड़े के शार्प शूटर अजमेर बुलाए थे. इन सभी को आकाश सोनी ने कुंदन नगर में स्थित एक मकान में ठहराया था. आकाश सोनी की मदद से भाड़े के बदमाशों ने हत्या के इरादे से पहले संजय मीणा की रैकी की, लेकिन हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस को भनक लग गई. अलवर गेट थाना पुलिस ने मकान पर दबिश देकर चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि पांचवां आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ राजू मौके से फरार हो गया था. भाड़े के इन बदमाशों का सहयोग करने वाले अमन दिवाकर और आकाश सोनी को भी पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं भाड़े के बदमाशों को हत्या के लिए अजमेर भेजने वाला मास्टरमाइंड वरुण चौधरी भी गिरफ्तार हो चुका है. गैंगस्टर वरुण चौधरी पर रामकेश मीणा और यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा की हत्या करवाने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details