अलवर:जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र में शादी समारोह में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में लिप्त एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.
रामगढ़ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक प्रकरण दर्ज कराया, जिसमें उसने बताया कि घटना के समय नाबालिग बेटी शादी समारोह के लिए अपनी बुआ के घर पर थी. इस दौरान ही रिश्तेदारी में लगने वाले एक युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. युवक की धमकी से नाबालिग सहम गई. इस बात का फायदा उठाकर युवक शादी के दिन नाबालिग को वहां से घटनास्थल पर ले गया. जहां पहले से ही उसका अन्य साथी मौजूद था. दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.