मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि गाड़ी में बैठे लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर गई.
चलती थार बनी आग का गोला: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 पर थार गाड़ी तेज गति से जा रही थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई. देखते ही देखते गाड़ी एनएच पर धू-धूकर जलने लगी. हालांकि आग लगने के बाद गाड़ी में बैठे लोगों ने छलांग लगा दी, जिस वजह से सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक के पास की है.
चलती थार बनी आग का गोला (ETV Bharat) "थार दरभंगा की ओर जा रही, तभी अचानक से लग गई है. आग को देखते हुए उसमें बैठे हुए लोग कूद गए. आग को बुझाने में टीम को एक घंटे का समय लग गया. जिस वजह से गाड़ी जलकर खाक हो गई."- स्थानीय निवासी
थार गाड़ी जलकर राख (ETV Bharat) थार गाड़ी जलकर राख:वहीं, धू-धूकर जलती थार को देखकर स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाने में काफी समय लग गया. जिस वजह से जब तक आग बुझाई गई, तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई. बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, जांच की जा रही है.
थार गाड़ी धू-धूकर जली (ETV Bharat) "पिरौछा चौक के पास हाईवे पर एक थार गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस के साथ-साथ दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया लिया. हालांकि आग के कारण गाड़ी बुरी तरह से जल गई है."- अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, बेनीबाद थाना
ये भी पढे़ं:चलते-चलते अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में लगी आग, इस तरह कूदकर बारातियों ने बचाई जान