बीकानेर.थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ. पर्णप्री बहिधा नुकारा सोमवार को एक दिन के बीकानेर दौरे पर रहे. अपने परिवार के साथ बीकानेर आए नुकारा ने बीकानेर के नूरसर स्थित अवाड़ा सोलर पावर प्लांट कंपनी के प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें पूरे प्लांट का अवलोकन कराया और सोलर पावर प्लांट से एनर्जी जेनरेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी. इस दौरान नुकारा ने कहा कि वाकई सोलर एनर्जी को लेकर भविष्य उज्जवल है.
इंडो-थाई रिश्तों को मजबूती देने की बात : उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोलर एनर्जी को लेकर बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र सोलर का दुनिया का सबसे बड़ा हब बन जाएगा. इस दौरान नुकारा ने इंडो-थाई रिश्तों को लेकर भी आने वाले दिनों में और मजबूती की बात कही.