धमतरी: एक तरफ जहां पूरे देशभर में नीट की परीक्षा सुर्खियों में बनी हुई है तो वही छत्तीसगढ़ में नीट के साथ टीईटी परीक्षा भी विवादों में रही. धमतरी में TET की परीक्षा में लापरवाही का आरोप लगने के बाद व्यापम अब एक बार फिर एग्जाम आयोजित कर रहा है. 20 जुलाई को धमतरी के भखारा स्थित महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है.
धमतरी में दोबारा टीईटी एग्जाम: व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने बीते 23 जून को धमतरी के भखारा स्थित महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की. इसमें द्वितीय पाली में आंसर कॉपी लगभग डेढ़ घंटे देरी से बांटने का आरोप लगा. अभ्यर्थियों ने इसके लिए काफी हंगामा किया. नीट स्कैम के बाद छत्तीसगढ़ में टीईटी एग्जाम में हुई इस लापरवाही ने राजनीतिक रूप ले लिया. अभ्यर्थियों ने कलेक्टर से लेकर सीएम तक आवेदन देकर दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी भखारा सेंटर के अभ्यर्थियों को एक और मौका देने की मांग की. जिसके बाद व्यापम ने टीईटी की परीक्षा दोबारा लेने का फैसला किया.