पलामूः देश के बड़े चोर गिरोह में एक पारदी गिरोह का एक बार फिर से आतंक शुरू हो गया है. एक महीने के बाद फिर से पलामू के इलाके में चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है. इन चोरी की घटनाओं का तार पारदी गिरोह से जुड़ा है.
मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के सुदना के इलाके में एक संचालक के घर में 10 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी हुई, इसी तरह एक अन्य व्यक्ति के घर में चोरी हुई थी, दोनों घरों में कोई नहीं था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों चोरी की घटनाओं के तार पारदी गिरोह से जुड़े हैं. 22 अगस्त को पलामू पुलिस ने पारदी गिरोह से जुड़े 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. सभी सदस्य मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात!
पलामू पुलिस के द्वारा किए जा रहे अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि गिरोह से जुड़े लोग जेल में बंद सदस्यों की कानूनी सलाह और मदद के लिए शहर में दाखिल हो रहे हैं और इन घटनाओं को अंजाम देते है. पारदी गिरोह से जुड़े कई सदस्य बाहर हैं वे भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पारदी गिरोह से जुड़े सदस्य कानूनी कार्यों के बहाने इलाके में दाखिल हो रहे और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और सभी इलाके में निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
एमपी के गुना से संचालित है पारदी गिरोह