अलवर. शहर में पिछले 5 दिनों से पैंथर की आहट से कॉलेज के आस पास के क्षेत्र में डर का माहौल है. यह डर गुरुवार देर रात से ओर बढ़ गया, जब कॉलेज के जंगल क्षेत्र में घूम रहा पैंथर शिकार के लिए रेसिडेंशियल क्षेत्र में जा पहुंचा. पैंथर का पता लगने पर लोगों ने आवाज कर पैंथर को भगाया. वन कर्मियों के अनुसार पैंथर लगातार पिंजरे के पास तक आ रहा है, लेकिन शिकार नहीं कर रहा. पैंथर बीती रात भी पिंजरे के पास आकर कुछ देर बैठा और उसके बाद वहां से निकल गया. अब वन विभाग के अधिकारी मौके पर आकर जानकारी लेंगे.
कॉलेज परिसर के पास रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के बीच में स्थित आरआर कॉलेज में बीते 5 दिनों से पैंथर का मूवमेंट हो रहा है. अब यह पैंथर रेसिडेंशियल क्षेत्र में तक पहुंच रहा है. गुरुवार रात वह अपने परिवार के साथ बाहर से आए, इस दौरान उनका पालतू डॉग जोर जोर से आवाज लगा रहा था. इसपर उन्होंने आसपास देखा तो कुछ दूरी पर उन्हें एक बड़ा जीव दिखाई दिया. उन्होंने जब उसे भगाने के लिए शोर मचाया तब वह वहां से निकला, इस दौरान उन्हें पता लगा कि वह पैंथर है. इस सूचना का पता लगते ही लोग सहम गए. इसके बाद सूचना वन विभाग को दी. इस दौरान वह करीब 10 मिनिट तक वहां रहा. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पैंथर उनके डॉग का शिकार करने के लिए पहुंचा, लेकिन वह मौके पर सही समय पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि करीब 25 दिन पहले भी 3-4 बार पैंथर की मूवमेंट इसी क्षेत्र में हुई थी. लेकिन तब किसी का भी इतना ध्यान इस ओर नहीं गया. पैंथर के घरों के पास आने से लोगों में भय का माहौल है, लोग सिर्फ जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं.
पढ़ें: Panther Terror : तीसरे दिन भी पकड़ से बाहर, अब ड्रोन से मॉनिटरिंग की तैयारी