बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में बाघ, भेड़िये के साथ तेंदुए ने भी आतंक मचा रखा है. आए दिन तेंदुआ लोगों को अपना शिकार बना रहा है. शुक्रवार को भी जिले के कतर्नियाघाट रेंज के ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी गांव के पास सीताराम पुरवा के निकट गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने मासूम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. 7 साल के बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण वन विभाग से इलाके में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं.
बहराइच में आदमखोर तेंदुए का आतंक; खेत में खेल रहे 7 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट
गन्ने के खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने बच्चे को दबोचकर ले गया खेत के अंदर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 5 hours ago
बताया जा रहा है कि, बाजपुर बनकटी गांव निवासी संदीप अपनी पत्नी ओर बच्चे के साथ खेत में गन्ना काटने गया था. संदीप के साथ उसका 7 साल का बच्चा अभिनन्दन भी गया था. जो खेत के पास ही खेल रहा था. घर के दूसरे सदस्य गन्ना काटने में व्यस्त थे. तभी बगल के गन्ने के खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने मासूम पर हमला कर दिया. जो बच्चे को दबोचकर गन्ने में ले गया. इस दौरान बच्चे को बचाने के लिए परिवार के लोग शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ पड़े. तभी तेंदुआ बच्चे को घायल कर सरयू नहर की ओर भाग गया.
घायल अभिनंदन को इलाज कराने के लिए परिजन आनन-फानन में चफरिया के प्राइवेट डॉक्टर के यहां लेकर गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन घायल बच्चे को पीएचसी सुजौली ले गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद रेंजर आशीष गौंड के निर्देश पर बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें :बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिवा कुमार समेत 5 अरेस्ट, बहराइच से एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार