मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में डकैतों का आतंक, डकैत पप्पू लोहिया ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए - Terror of dacoit Pappu Lohia - TERROR OF DACOIT PAPPU LOHIA

डकैत पप्पू लोहिया ने मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर से 7 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा है. साथ ही उसने तीन लोगों के साथ मारपीट भी की है. मारपीट में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Terror of dacoit Pappu Lohia
डकैत पप्पू लोहिया ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 9:41 AM IST

डकैत पप्पू लोहिया ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए

मुरैना। चम्बल घाटी में आतंक का पर्याय बना डकैत पप्पू लोहिया एक बार फिर अपनी गैंग के साथ सक्रिय हो गया है. डकैत गिरोह की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं. डकैत गिरोह ने बीती देर रात रुनीपुरा रोड पर हो रही प्लाटिंग में बने एक घर में घुसकर लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसने प्रॉपर्टी डीलर से 7 लाख के टेरर टैक्स की डिमांड की और जंगल की तरफ चले गए. डकैत गिरोह के जाते ही पीड़ितों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. घायल तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है. डकैत गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं.

देर रात हथियार बंद बदमाशों ने बोला हमला

ये मामला मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र का है. यहां के गुर्जा पुरा गांव के पास रुनीपुरा रोड पर हुकुम सिंह कुशवाह ने हाल ही में एक खेत का सौदा किया है. हुकुम सिंह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. उसने हाल ही में अपनी ही प्लाटिंग में मकान बना लिया है. इस मकान में मजदूर रह रहे थे. बीते रोज वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. तभी देर रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश वहां पर आ धमके.

प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए

बदमाशों में से एक युवक ने अपना नाम डकैत पप्पू लोहिया बताते हुए मजदूरों को गन पॉइंट पर ले लिया. इसके बाद डकैत के साथियों ने रामनिवास कुशवाह, ऋषिकेश गुर्जर और रामप्रीत गुर्जर की लाठियों से जमकर धुनाई की. मारपीट करने के बाद जाते-जाते बदमाश तीनों मजदूरों के मोबाइल भी ले गए और उन्होंने धमकी दी कि अपने मालिक से बोल देना, अगर यहां पर प्लाट बेचने हैं तो हमको 7 लाख रुपये दे, वरना यहां से बोरिया बिस्तर समेटकर भाग जाए.

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

डकैत गिरोह के जाते ही मजदूरों ने अपने मालिक को सूचना दी. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरोक्षण किया. पूछताछ करने पर मजदूरों ने बताया कि डकैत पप्पू लोहिया के साथ पप्पू का भाई रामदास और उदयवीर गुर्जर, मोनू पंडित, बल्ली सिकरवार और बंटी गोस्वामी थे.

ये भी पढ़ें:

आगरा में योगी बना 100 लोगों की हत्या करने वाला खूंखार डाकू, जानें पंचम की कहानी

बीहड़ का 'बागी' पान सिंह तोमर: कैसे एक नेशनल एथलीट और फौजी बन गया चंबल का आतंक

डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जौरा अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इनको जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया है. एसडीओपी एनआरएस बघेल का कहना है कि, आज रात डकैत पप्पू लोहिया ने तीन मजदूरों की मारपीट कर प्रॉपर्टी डीलर से टेरर टैक्स की डिमांड की है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उनको पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गई है. जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details