मुरैना। चम्बल घाटी में आतंक का पर्याय बना डकैत पप्पू लोहिया एक बार फिर अपनी गैंग के साथ सक्रिय हो गया है. डकैत गिरोह की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं. डकैत गिरोह ने बीती देर रात रुनीपुरा रोड पर हो रही प्लाटिंग में बने एक घर में घुसकर लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसने प्रॉपर्टी डीलर से 7 लाख के टेरर टैक्स की डिमांड की और जंगल की तरफ चले गए. डकैत गिरोह के जाते ही पीड़ितों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. घायल तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है. डकैत गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं.
देर रात हथियार बंद बदमाशों ने बोला हमला
ये मामला मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र का है. यहां के गुर्जा पुरा गांव के पास रुनीपुरा रोड पर हुकुम सिंह कुशवाह ने हाल ही में एक खेत का सौदा किया है. हुकुम सिंह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. उसने हाल ही में अपनी ही प्लाटिंग में मकान बना लिया है. इस मकान में मजदूर रह रहे थे. बीते रोज वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. तभी देर रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश वहां पर आ धमके.
प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए
बदमाशों में से एक युवक ने अपना नाम डकैत पप्पू लोहिया बताते हुए मजदूरों को गन पॉइंट पर ले लिया. इसके बाद डकैत के साथियों ने रामनिवास कुशवाह, ऋषिकेश गुर्जर और रामप्रीत गुर्जर की लाठियों से जमकर धुनाई की. मारपीट करने के बाद जाते-जाते बदमाश तीनों मजदूरों के मोबाइल भी ले गए और उन्होंने धमकी दी कि अपने मालिक से बोल देना, अगर यहां पर प्लाट बेचने हैं तो हमको 7 लाख रुपये दे, वरना यहां से बोरिया बिस्तर समेटकर भाग जाए.
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण