टिहरी: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण उत्तराखंड में नदियां उफान पर है. प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है. टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में बीते दो दिनों से बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. आज तोलीगांव के सामने तीनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी से भयंकर लैंडस्लाइड हुआ. भूस्खलन की जद में आठ मकान आये हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया है.
बता दें तोलीगांव में सुबह मलबा घुसने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजन को राहत राशि के चैक सौंपे थे. आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही संबंधित सभी विभागों को अधिकारी मौके पर हैं.