बगोदर/गिरिडीह: टेंट संचालकों के द्वारा बिरनी प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जा रहा है. टेंट संचालकों का कहना है कि 12 लाख रुपए बकाया है. बकाया भुगतान की मांग को लेकर टेंट संचालकों के द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना दिया गया.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में बैरिकेडिंग बनाने वाले टेंट संचालकों को अब तक किराया नहीं मिला है. जबकि चुनावी सभा के चार महीने बीतने को है. इसी बकाया किराया की मांग को लेकर टेंट संचालकों में नाराजगी है. किराये की मांग को लेकर टेंट संचालकों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया है.
धरने पर बैठे टेंट संचालकों का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा उस समय काम तो करवा लिया गया, मगर अबतक भुगतान नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि पीएम के कार्यक्रम से लेकर क्लस्टर बनाने का काम प्रशासन के द्वारा टेंट संचालकों से कराया गया. जिला डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद रियाजुद्दीन का कहना है कि टेंट संचालकों ने रात-दिन एक करके अपना काम किया मगर उन्हें काम के बदले अबतक दाम नहीं दिए गए हैं. धरना दे रहे टेंट संचालकों ने कहा है कि जबतक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा.